बीजापुर, 10 सितम्बर 2025/sns/ – जिला पंचायत सभागार में जिले की ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिवों का एक दिवसीय अविवादित नामांतरण बटवारा विषय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
सभाकक्ष 1 और 2 में आयोजित प्रशिक्षण में तहसीलदार श्री लक्ष्मण राठिया, श्री अंकित राजपूत, श्री सूर्यकांत घरत, श्री भोजराम डहरिया मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दिये। इस अवसर पर उपसंचालक पंचायत हिमांशु साहू भी उपस्थित थे। उपस्थित सरपंच, सचिवों ने भूअभिलेख संबंधित राजस्व प्रकरण के बारे में जानकारी लिये एवं सचिवों का आई डी पासवर्ड भी जनरेट कराया गया।


