कवर्धा, 10 सितम्बर 2025/sns/- छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 14 अगस्त से 15 सितंबर तक बालिका सुरक्षा माह मनाने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में कबीरधाम जिले में मिशन वात्सल्य चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम द्वारा बालिका सुरक्षा माह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
बालिका सुरक्षा माह के अंतर्गत विकासखंड कवर्धा के शासकीय हाई स्कूल पनेका में चाइल्ड हेल्पलाइन परियोजना समन्वयक महेश कुमार निर्मलकर ने बताया कि बाल अपराध ,बाल अधिकार, बाल संरक्षण, बाल विवाह, बाल श्रम, भ्रूण हत्या, लैंगिक अपराधों एवं बालिकाओं के लिंगानुपात, सेफ टच अनसेफ टच, मानव तस्करी सोशल मीडिया मोबाइल से दूरी बनाने के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 राष्ट्रीय इमरजेंसी 24 घंटे चलने वाली निशुल्क फोन आउटरीच सेवा है ऐसे बच्चों के लिए जिन्हें देखभाल एवं संरक्षण की जरूरत है कोई भी अनाथ, बेसहारा, सड़क जैसी स्थिति में रहने वाले बच्चे, घुमंतू, गुमशुदा, बाल श्रम, बाल विवाह से संबंधित बच्चों की सुरक्षा के लिए एवं मदद के लिए निशुल्क नंबर 1098 पर फोन कर सकते हैं ।
बालिकाओं को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 (पॉक्सो एक्ट) के बारे में जानकारी दी गई। बालिका सुरक्षा माह का उद्देश्य 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यौन उत्पीड़न एवं शोषण और अश्लील सामग्री के दुरुपयोग से बचाना है यह अधिनियम बच्चों के यौन अपराधों को परिभाषित करता है ऐसे अपराधी के लिए दंड का प्रावधान है मामले की त्वरित निपटान के लिए विशेष न्यायालय की स्थापना किया गया। बालिका सुरक्षा माह कार्यक्रम में शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक गण एवं सभी बच्चे उपस्थित थे।




