जांजगीर-चांपा, 10 सितंबर 2025/sns/- कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल के मार्गदर्शन में 14 अगस्त से 15 सितम्बर 2025 तक बालिका सुरक्षा माह के तहत भारत में बालिकाओं के लिए सुरक्षित और सक्षम वातावरण की दिशा में उनकी सुरक्षा के विषय पर बालिकाओं की सुरक्षा, अधिकारों की रक्षा एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने हेतु जिले में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह जायसवाल ने बताया कि इसका उद्देश्य बालिकाओं की सुरक्षा, अधिकारों की रक्षा एवं उनके लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना है। अभियान के अंतर्गत स्कूल, कॉलेज, ग्राम सभाओं, प्रशिक्षण स्थलों एवं संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें नाटक, मेहंदी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ-साथ बालिकाओं की सुरक्षा, बाल विवाह रोकथाम, लिंग भेदभाव, साइबर सेफ्टी, चाइल्ड लाइन 1098, आपातकालीन नंबर 112 व 181 जैसी जानकारियां दी जा रही हैं।