अम्बिकापुर, 09 सितम्बर 2025/sns/- भारत सरकार की कार्ययोजना के अनुरूप, कलेक्टर श्री विलास भोसकर के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री जे.आर. प्रधान तथा महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी श्री बसंत मिंज के मार्गदर्शन में मिशन शक्ति अंतर्गत “SANKALP: HEW” विशेष 10 दिवसीय जागरूकता अभियान का आयोजन सरगुजा जिले में किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज परियोजना शहरी अंबिकापुर के आंगनबाड़ी केंद्र में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित महिलाओं को आज के थीम कानून एवं विधिक जागरूकता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
हब की टीम द्वारा पॉक्सो अधिनियम, माहवारी स्वच्छता, महिलाओं की प्रजनन क्षमता विकास, पोषण एवं स्वास्थ्य, भ्रूण हत्या निषेध, समानता का अधिकार, सखी वन स्टॉप सेंटर जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की गईं। साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, महतारी वंदन योजना एवं नोनी सुरक्षा योजना की जानकारी भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर जिला समन्वयक श्रीमती नूतन सिंहा एवं जेंडर विशेषज्ञ श्रीमती नीलमणि एक्का ने बाल विवाह रोकथाम हेतु उपस्थितजनों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में परियोजना शहरी सेक्टर की पर्यवेक्षक श्रीमती शोभा सिंह सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य हितग्राही मौजूद रहे।