बीजापुर, 08 सितम्बर 2025/sns/ – रजत जयंती समारोह की श्रृंखला में जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बासागुड़ा के पोर्टा केबिन, रेसिडेंशियल स्कूल एवं 100 सीटर हाईस्कूल छात्रावास में नशामुक्ति शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि परिवार और समाज पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे जैसी कुप्रवृत्तियों से दूर रहते हुए शिक्षा, खेल और सकारात्मक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को नशामुक्त समाज निर्माण की शपथ दिलाई गई।