अम्बिकापुर, 04 सितम्बर 2025/sns/- आयुक्त कार्यालय, सरगुजा संभाग, अम्बिकापुर द्वारा सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, एमसीबी एवं जशपुर जिले का कलेक्टर कांफ्रेंस का आयोजन दिनांक 10 सितम्बर 2025, दिन बुधवार, को समय पूर्वान्ह 11ः00 बजे से दोपहर 01ः00 बजे तक किया गया है। यह बैठक आयुक्त कार्यालय, सरगुजा संभाग, अम्बिकापुर के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।
बैठक के लिए निर्धारित एजेण्डा के अनुसार संबंधित जानकारी की सॉफ्ट कॉपी (Excel फॉर्मेट में हिन्दी फॉन्ट Kruti Dev 010 में) एवं पीपीटी कॉपी को अनिवार्य रूप से 08 सितम्बर 2025 तक ई-मेल comm-ambikapur.cg@gov.in पर प्रेषित करना होगा।
सभी संबंधित अधिकारियों को समय पर निर्धारित प्रारूप में जानकारी भेजने तथा बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।