दुर्ग, 04 सितम्बर 2025/sns/- जिले में यातायात नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन और सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम हेतु आवश्यक व्यवस्था के संबंध में आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल भी शामिल हुए। बैठक के प्रारंभ में पूर्व बैठक की पालन प्रतिवेदन पर विभागीय कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई एवं सीएमजीएसवाई, विद्युत यांत्रिकी, बीएसपी के अधिकारियों कोेेे चिन्हांकित ब्लैक स्पाट्स, ग्रे स्पॉट्स, नालों में पुलियों की ऊंचाई, हाईमॉस्क लाईट, आवांरा पशुओं की व्यवस्था एवं वाहन पार्किंग से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के साथ समयावधि में पूर्ण करने आवश्यक विभागीय पहल करने के निर्देश दिये गये।
कलेक्टर श्री सिंह ने यातायात नियमों की उल्लंघन पर वाहन लाइसेंस निलंबन संबंधी जानकारी ली। उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को वाहन लाइसेंस निलंबन पश्चात् इसकी जानकारी यातायात पुलिस को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लाइसेंस निलंबन अवधि में वाहन चालन करते पकड़े जाने पर यातायात पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्हांेने ग्रे स्पॉट्स पर पुलिस की मौजूदगी में कार्य कराने निर्माण कार्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने जिले के संभावित दुर्घटना क्षेत्रों को चिन्हांकित कर सड़क सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक इन्तजाम करने के निर्देश दिये। उन्हांेने सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने हेतु राष्ट्रीय राजमार्गों को सहायक सड़कों से जोड़ने वाले पाइंट पर गति अवरोधक रम्बल्ड स्ट्रिप प्राथमिकता से बनाने के निर्देश दिये।
बैठक की एजेंडानुसार कोहका से जुनवानी रोड स्थित कोसानाला पुलिया के दोनों तरफ रैलिंग निर्माण, पुलगांव चौक पर रोटरी निर्माण व लेफ्ट टर्न फ्री करने, नेहरू नगर चौक पर लेफ्ट टर्न फ्री करने के साथ चौक के गड्ढों को भरने, स्थान समतलीकरण, रेल चौक सेक्टर-10 भिलाई ट्रैफिक सिग्नल निर्माण, सिरसा गेट चौक पर हाईमॉस्क लाईट लगवाने, पुलगांव नाला रोड पर स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था, बोगदा पुलिया से स्मृति नगर रोड व नेहरू नगर रोड पर अतिक्रमण हटाने और नेहरू नगर पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने चारों दिशाओं पर रम्बल्ड स्ट्रिप निर्माण आदि पर चर्चा की गई। इसके अलावा नवरात्रि के समय पैदाल यात्रियों को ध्यान में रखते हुए पुलगांव नाला ओव्हरब्रिज सहित सभी ओव्हरब्रिज में प्रकाश की व्यवस्था हेतु नगर निगम एवं विद्युत विभाग के समन्वय से आवश्यक पहल करने के निर्देश दिये गये। बैठक में एएसपी यातायात ऋचा मिश्रा ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेंशन के माध्यम से ब्लैक स्पाट्स एवं ग्रे स्पाट्स पर विभागीय कार्यवाही से सड़क दुर्घटनाओं में आई कर्मियों एवं यातायात व्यवस्था सुचारू बनाने के संबंध में आवश्यक सुझाव प्रस्तुत किया। बैठक में एडीएम श्री अभिषेक अग्रवाल, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त श्री सुमीत अग्रवाल, नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री राजीव पाण्डे, नगर निगम रिसाली के आयुक्त सुश्री मोनिका वर्मा, एसडीएम भिलाई 03 श्री महेश राजपूत, आरटीओ श्री एस.एल. लकड़ा, ट्रैफिक डीएसपी सहित लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई, बीएसपी, विद्युत, स्वास्थ्य एवं संबंधित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।