राजनांदगांव, 03 सितम्बर 2025/sns/- राज्य शासन की महती योजना श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना के तहत जिले के नागरिक एवं बुजुर्ग श्रद्धालु अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन कर रहे हैं। श्री रामलला दर्शन के लिए जिले के बुजुर्ग श्रद्धालुओं का दल प्रतिमाह अयोध्या जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन तीर्थयात्री विशेष ट्रेन से अयोध्या के लिए रवाना हुए।
अयोध्या धाम की यात्रा के लिए तीर्थयात्री स्पेशल ट्रेन में बैठे छुरिया निवासी श्रीमती लक्ष्मी, श्रीमती साहेबीन, श्रीमती बिरम और श्रीमती विद्या ने बताया कि अयोध्या धाम में श्री रामलला दर्शन के लिए कभी सोचे नहीं थे कि हमें दर्शन करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि वे सभी एक साथ मजदूरी का कार्य करते हैं और ऐसा मौका मिला कि छत्तीसगढ़ शासन की महती योजना से हमें अयोध्या धाम जाने का लाभ मिल रहा है। इसके लिए हम बहुत उत्साहित और खुश है। उन्होंने बताया कि इससे पहले उनके वार्ड से श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना के अंतर्गत नि:शुल्क अयोध्या धाम और काशी विश्वनाथ की यात्रा किए है। यात्रा के दौरान शासन द्वारा ट्रेन में नि:शुल्क सभी आवश्यक व्यवस्था की गई है। यात्रा में पर्याप्त मात्रा में समय पर नाश्ता, चाय, भोजन, पेयजल सभी आवश्यक व्यस्थाएं की गई है। जिससे तीर्थ यात्रियों का सफर खुशनुमा एवं यादगार रहा है। इनके साथ तीर्थ यात्री विशेष टे्रन के एस-5 में बैठे छुरिया विकासखंड के ग्राम कोकपुर निवासी श्रीमती सुशीला बाई और आमगांव निवासी श्री जोहन नेटी, श्री लखन लाल, गर्रापार निवासी श्री पुरन दास साहू ने राज्य शासन की नि:शुल्क श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना को बहुत अच्छी पहल बताया। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें प्रभु श्री रामलला के दर्शन करने को मिलेगा। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को योजना शुरू करने के लिए आभार और धन्यवाद दिया।
अयोध्या धाम की यात्रा के ट्रेन में बैठे राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम मोखला निवासी श्री नंद कुमार और श्री गोवर्धन दास ने कहा कि कहा कि यह योजना बहुत अच्छी योजना है। इससे शहर से लेकर गांव के श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम में श्री रामलला के दर्शन का लाभ मिल रहा है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। तीर्थयात्री ट्रेन में बैठी ग्राम बोरी निवासी श्रीमती दुर्गाबाई देवांगन ने कहा कि वे मजदूरी कार्य करती हैं, वे कभी नहीं सोचा था कि उन्हें अयोध्या धाम जाने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि वे धन्य है कि राज्य शासन की नि:शुल्क श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना से उन्हें अयोध्या जाने का मौका मिल रहा है। जिससे मैं अयोध्या धाम श्री रामलला दर्शन के लिए जा रही हूं। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।