छत्तीसगढ़

जिले में 15 नए आंगनबाड़ी केन्द्रों का होगा संचालन,  कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने दी स्वीकृति



मोहला, 03 सितम्बर 2025/sns/- कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने स्थानीय ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों की मांगों को दृष्टिगत रखते हुए जिले के तीन परियोजना में 15 नए आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन की स्वीकृति दी है। जिसमें मोहला में पांच, मानपुर में सात तथा अंबागढ़ चौकी के तीन आंगनबाड़ी केन्द्र शामिल है।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया है कि स्वीकृत केन्द्रों को पोषण ट्रेकर एवं सुशासन तिहार पोर्टल में अपडेट कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका की नियुक्ति अतिशीघ्र पूर्ण की करें। जिले में नए आंगनबाड़ी केन्द्र खुलने से अब माताओं एवं बच्चों को सुविधा मिलेगी। वही गांव में ही पूरक पोषण आहार, स्वास्थ्य परामर्श, टीकाकरण एवं शिक्षा जैसी सेवाएं भी आसानी से उपलब्ध हो पाएगी। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य बेहतर होगी।
उल्लेखनीय है कि महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत सुशासन तिहार के दौरान ग्रामीणों द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाने संबंधी आवेदनों प्राप्त हुए थे। जिसका निराकरण करते हुए कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने स्वीकृति प्रदान की है। ग्रामीणों की मांग पूरी, यहां खुलेंगे नए आंगनबाड़ी

जिले में युक्तियुक्तकरण के तहत ग्रामों में आंगनबाड़ी केन्द्रों का समायोजन किया गया है। जिससे ग्रामीणों की मांग पूरी हुई है और अब यहां नए आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किया जाएगा। जिसमें आमाडुला (आमापारा) रानाटोला (तरियापारा), मुकादाह, परसघाट, संगली (शीतलापारा) कोसाराव पारा, जालवाही, मुरारपानी, हुर्वे, मोरचुल, घोड़ाझरी, दोरबा (आवासपारा) जंतरगुंडरा, आटरा और थुहाडबरी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *