अम्बिकापुर, 03 सितम्बर 2025/sns/- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में जिले में आगामी गणेश विसर्जन एवं ईद-ए-मिलाद पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में नगर निगम सभापति श्री हरमिंदर सिंह टिन्नी, नगर निगम नेताप्रतिपक्ष श्री सफी अहमद, पार्षदगण, अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न समाज के पदाधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, श्री रामसिंह ठाकुर, श्री अमृत लाल ध्रुव,एएसपी श्री अमोलक सिंह ढिल्लो, नगर निगम कमिश्नर श्री डी एन कश्यप एसडीएम श्री फागेश सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
अपर कलेक्टर एवं एएसपी ने नागरिकों से अपील की कि वे दोनों पर्वों को मिलजुलकर, भाईचारे और सौहार्द के वातावरण में मनाएं। उन्होंने कहा कि सरगुजा की पहचान आपसी एकता और भाईचारे में निहित है, जिसे कायम रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि पर्वों के दौरान चौक-चौराहों, प्रमुख मार्गों एवं संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन सतर्क रहेगा। शांति समिति के बैठक में डीजे बजाने पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।जुलूस एवं विसर्जन मार्गों पर सुरक्षा बैरिकेडिंग और अग्निशमन दल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। हुड़दंगियों और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
बैठक में नगर निगम और संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया कि गणेश विसर्जन घाटों एवं जुलूस मार्गों पर विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही, यातायात पुलिस को भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त तैनाती करने को कहा गया ताकि यातायात व्यवस्था बाधित न हो।
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की कि वे प्रशासन के साथ सहयोग करें, किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और यदि कोई समस्या उत्पन्न होती है तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 9479193599 पर संपर्क करें।