छत्तीसगढ़

कुश्ती प्रतियोगिता 2 एवं 3 सितम्बर को मोती महल प्रांगण में मिट्टी के अखाड़े में दांव-पेंच दिखाएंगे देशभर के पहलवान


रायगढ़, 01 सितम्बर 2025/sns/- अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सांस्कृतिक आयोजन चक्रधर समारोह का 40वां संस्करण 27 अगस्त से 5 सितम्बर 2025 तक रायगढ़ में बड़े उत्साह और जनभागीदारी के साथ मनाया जा रहा है। इस गौरवशाली आयोजन का संचालन जिला प्रशासन एवं जन सहयोग से किया जा रहा है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं सदस्य, कुश्ती प्रतियोगिता, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह अंतर्गत अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय (जिला स्तरीय शामिल) पुरूष कुश्ती खेल प्रतियोगिता मोती महल प्रांगण, रायगढ़ में 2 एवं 3 सितम्बर 2025 को पुरानी पद्धति से मिट्टी में आयोजित होगी। कुश्ती खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन 2 सितम्बर को प्रात: 10.00 बजे मोती महल प्रांगण में होगा। इसके पश्चात दोपहर 12.00 बजे तक प्रतियोगिता आयोजित होगी। दोपहर भोजन पश्चात पुन: सायं 3.00  बजे से रात्रि 8.00 बजे तक खेल प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसी तरह 3 सितम्बर को प्रात: 8.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक कुश्ती खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। दोपहर भोजन पश्चात पुन: अपरान्ह 3.00 बजे से खेल के समापन तक प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
पहलवानों एवं कोच के लिए आवासीय प्रबंध
कुश्ती खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले पहलवानों हेतु आवास का प्रबंध उत्सव मैरिज गॉर्डन इन्दिरा बिहार के पास रायगढ़ तथा प्रबंधक, ईडन गॉर्र्डन बोईरदादर रायगढ़ में किया गया है। साथ ही उनके कोच/ मैनेजर के लिए आवास का प्रबंध हॉटल श्रृंगार गोपी टॉकीज के सामने रायगढ़ में व्यवस्था की गई है।
देशभर से नामचीन पहलवान होंगे शामिल
कुश्ती खेल प्रतियोगिता में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, नागालैण्ड, उडि़सा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु आदि राज्य के अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी सम्मिलित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *