सुकमा,01 सितम्बर 2025/sns/- छत्तीसगढ़, जो वर्ष 2000 में भारत का 26वां राज्य बना, अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और सतत विकास यात्रा के साथ आज देश में एक विशिष्ट पहचान बना चुका है। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के इस गौरवशाली अवसर पर जिलेभर में रजत जयंती उत्सव 2025 हर्षाेल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
इसी कड़ी में स्कूल शिक्षा विभाग सुकमा द्वारा 28 अगस्त से 7 सितंबर तक जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय शैक्षणिक संस्थानों में विशेष पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.आर. मण्डावी को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी तथा श्री उमाशंकर तिवारी (डीएमसी, समग्र शिक्षा) को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इस उत्सव के तहत शैक्षणिक संस्थानों में सांस्कृतिक, बौद्धिक एवं शारीरिक प्रतियोगिताओं की श्रृंखला चल रही है। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिवस 28 अगस्त को जिलेभर में सामूहिक पुस्तक वाचन कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें विद्यार्थियों के साथ जनप्रतिनिधि, पालक, शिक्षाविद एवं भूतपूर्व छात्र भी शामिल हुए। द्वितीय दिवस 29 अगस्त को स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता और दीवार पत्रिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री धनीराम बारसे तथा जिला पंचायत सदस्य श्रीमती माड़े बारसे प्राथमिक शाला कुडुकरास में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
इस श्रृंखला का मुख्य जिला स्तरीय आयोजन 3 सितंबर 2025 को शबरी ऑडिटोरियम, कुम्हाररास, सुकमा में प्रस्तावित है। इसमें जिलेभर से छात्र-छात्राएँ, शिक्षकगण एवं गणमान्य अतिथि बड़ी संख्या में भाग लेंगे।

