बिलासपुर, 29 अगस्त 2025/sns/- एकीकृत बाल विकास परियोजना बिल्हा अंतर्गत स्वीकृत नवीन आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता एवं सहायिका पदों पर भरती हेतु आवेदन मंगाए गए हैं। ग्राम पंचायत पोड़ी स क्र 03, नगर निगम बिलासपुर के वार्ड क्र 08 चित्रकांत जायसवाल एवं वार्ड क्र 07 कालिका नगर में कार्यकर्ता एवं सहायिका के एक-एक रिक्त पदों हेतु आवेदन किया जा सकता है। कार्यकर्ता एवं सहायिका पदों पर आवेदन करने की तिथि 1 सितम्बर से 15 सितम्बर 2025 तक है। इच्छुक आवेदिका निर्धारित प्रपत्र में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से कार्यालयीन समय में एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय बिल्हा में आवेदन कर सकती है। आवेदन के संबंध में अधिक जानकारी आयुक्त, नगर पालिक निगम बिलासपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिल्हा एवं एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय बिल्हा के सूचना पटल से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


