जांजगीर-चांपा, 26 अगस्त 2025/sns/- कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आज साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना वर्ष को छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि यह अवसर प्रदेश की गौरवशाली यात्रा को प्रदर्शित करने का है, आयोजन को भव्य और सार्थक बनाने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी, उपलब्धियों के प्रदर्शन और जनभागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर सभी अधिकारी-कर्मचारियों कार्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाया जाए, समय पर कार्यालय पहुंचे, अनुपयोगी सामग्री का निपटान करें।
कलेक्टर ने खाद भंडारण व वितरण की समीक्षा की। उन्होंने किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने एवं बिक्री केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश उप संचालक कृषि को दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद समय पर उपलब्ध हो यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्कूलों में मीनू के अनुसार भोजन तैयार करने और बच्चों को पौष्टिक आहार देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य और पोषण सर्वाेच्च प्राथमिकता है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों को समयबद्ध रूप से लाभ पहुँचे यह सुनिश्चित करे। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को प्रगति की नियमित समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने और लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 की समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु सभी उपार्जन केंद्रों पर सभी ज़रूरी व्यवस्थाएँ समय पर पूर्ण करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने प्रत्येक खरीदी केंद्र में किसानों की सुविधा हेतु मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के गंभीर और त्वरित निराकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सीमांकन, बटांकन तथा अन्य लंबित राजस्व मामलों को प्राथमिकता से निपटाया जाए, ताकि आमजन को समय पर राहत और न्याय मिल सके। कलेक्टर ने आरबीसी 6-4 के प्रकरणों का समय-सीमा पर निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने डिजीटल क्रॉप सर्वें एवं फार्मर रजिस्ट्री में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने समय-सीमा से बाहर लंबित प्रकरणों को कैम्प कोर्ट लगाकर 1 माह के भीतर निराकरण करना सुनिश्चित करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल समृति समारोह को गरिमामय आयोजन के संबंध में आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री आर.के. तंबोली, संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप सिंह ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।