अम्बिकापुर, 20 अगस्त 2025/sns/- कलेक्टर श्री विलास भोसकर बुधवार को जिला पंचायत सीईओ श्री विनय अग्रवाल के साथ लखनपुर विकासखण्ड के दौरे में रहे। उन्होंने यहां आंगनबाड़ी, स्कूल, छात्रावास, पीएम आवास, पीडीएस दुकानों और स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी- कर्मचारी भी मौजूद रहे।
आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण, रजत जयंती महोत्सव अंतर्गत आयोजित पोषण कार्यक्रम में हुए शामिल-
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री भोसकर आंगनबाड़ी केंद्रों में रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत आयोजित पोषण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र लहपटरा, बिनकरा, मुटकी का निरीक्षण किया तथा दर्ज संख्या एवं उपस्थिति, कुपोषित बच्चों की संख्या, पोषण आहार वितरण आदि की जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित गर्भवती माताओं से भी बात की तथा संस्थागत प्रसव हेतु प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र लहपटरा में वजन मशीन उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
स्कूल, आश्रम, छात्रावासों का किया निरीक्षण, शिक्षा गुणवत्ता की जांच की-
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री भोसकर प्राथमिक शाला बिनकरा में कक्षा चौंथी के बच्चों से मिले तथा बच्चों से विभिन्न विषयों से सम्बंधित सवाल पूछे, बच्चों के जवाब सुनकर
उन्होंने शाबाशी दी। इसी प्रकार प्राथमिक शाला मुटकी में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता जांच की तथा “एक पेड़ मां के नाम“ अभियान के तहत परिसर में पौधारोपण किया। वहीं स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय निम्हा के निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हेतु सभी शिक्षकों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि दिसम्बर माह तक परिणाम दिखे, अन्यथा आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद उन्होंने प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास निम्हा का निरीक्षण किया तथा बच्चों के शयनकक्ष, भोजन कक्ष, छात्रावास भवन, किचन, शौचालय सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों के लिए खेल सामग्री, मच्छरदानी तथा आंगन एरिया में शेड प्रदान किए जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके पश्चात उन्होंने बालक आश्रम निम्हा का निरीक्षण किया तथा यहां बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया।
स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा-
कलेक्टर श्री भोसकर ने स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र बिनकरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी रजिस्टर और अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने दवाइयों की उपलब्धता एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने रैंडम कॉल कर माताओं से प्रसव के दौरान मिलने वाली राशि के सम्बन्ध में पूछा तथा टीकाकरण आदि की जानकारी ली।
पीडीएस दुकान का किया औचक निरीक्षण राशन वितरण की देखी व्यवस्था-
इस दौरान शासकीय उचित मूल्य दुकान लहपटरा का औचक निरीक्षण किया गया। कलेक्टर श्री भोसकर ने राशन वितरण के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा पंजियों की जांच की। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को समय पर राशन उपलब्ध कराया जाए। राशन वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। उन्होंने इस दौरान स्टॉक की भी जांच की।
डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्यों का निरीक्षण-
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री भोसकर ने लहपटरा, मुटकी तथा निम्हा में डिजिटल क्रॉप सर्वे (डीसीएस) कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सर्वे कार्य समय-सीमा में पूरा किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
निर्माणाधीन पीएम आवासों का किया निरीक्षण-
इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर श्री भोसकर ने बिनकरा तथा मुटकी में हितग्राहियों से चर्चा की तथा प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण ढंग से जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने अधिकारियों को निर्देशित किया।