अम्बिकापुर, 20 अगस्त 2025/sns/- छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में संस्कृति विभाग के निर्देशानुसार रजत महोत्सव 2025 के अंतर्गत सरगुजा जिले के सरस्वती बीएड महाविद्यालय अम्बिकापुर में ‘‘हमर घरौहर हमर गौरव’’ थीम पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में लोकनृत्य, लोकगीत, चित्रकला एवं वाद्ययंत्र वादन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लगभग 200 से अधिक युवा प्रतिभागियों ने अपनी कला, संस्कृति एवं परंपराओं का प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ की गौरवशाली धरोहर को जीवंत किया।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री अमृत लाल ध्रुव, जनपद पंचायत सीईओ श्री राजेश सेंगर सहित अन्य अधिकारी एवं सरस्वती बीएड कॉलेज के प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को छत्तीसगढ़ी संस्कृति एवं परंपराओं से जोड़ने तथा गौरवपूर्ण इतिहास को संरक्षित करने का संदेश दिया गया।
रजत महोत्सव के तहत आयोजित यह आयोजन ‘‘हमर घरौहर हमर गौरव’’ न केवल सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक बना, युवाओं में छत्तीसगढ़ी परंपराओं के प्रति गर्व और आत्मीयता भी जागृत हुई।
