छत्तीसगढ़

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अंतर्गत राष्ट्रीय सम्मान हेतु आवेदन आमंत्रित     

जांजगीर-चांपा, 20 अगस्त 2025/sns/- देश भर में जनजातीय गौरव वर्ष अंतर्गत भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती का स्मरणोत्सव आयोजित किया जाना है। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले 150 जनजातीय व्यक्तियों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि जिले में ऐसे जनजातीय प्रतिभाशाली व्यक्ति, जिन्होने संस्कृति, खेल, शिक्षा, उद्यमिता, लोक सेवा या अन्य प्रासंगिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया हो उनसे 21 अगस्त 2025 को सायं 05 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। आवेदक प्रत्येक नाम के साथ लगभग 200 शब्दों का संक्षिप्त विवरण के साथ अपना आवेदन कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, पुराना कलेक्टर परिसर जांजगीर में जमा कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *