अम्बिकापुर, 20 अगस्त 2025/sns/- कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। राज्य शासन द्वारा इस वर्ष से प्रारम्भ की गई डिजिटल क्रॉप सर्वे (डीसीएस) यानी ऑनलाइन गिरदावरी कार्य प्रारंभ हो गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्वेक्षण कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में पूरा करे और नियमित मॉनिटरिंग करें। साथ ही किसानों की फसल और भूमि की जानकारी का सही-सही आंकलन सुनिश्चित किया जाए ताकि फसल बीमा, ऋण सुविधा और शासकीय योजनाओं का लाभ किसानों तक सरलता से पहुंच सके।
बैठक में जिले में संचालित विकास योजनाओं, जनहितकारी कार्यक्रमों, निर्माण कार्यों और प्रशासनिक लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूर्ण करे।
कलेक्टर ने रजत महोत्सव जिले के उपलब्धियां, गौरव और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है। सभी विभाग को अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार गतिविधियां आयोजित करने कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत चल रहे भवन, सड़क और सामुदायिक सुविधाओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा की और सभी कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में सभी विभागों के लंबित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने समय-अवधी में प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करने को निर्देशित किया। कलेक्टर ने अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए पात्र आवेदनों को जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में डीएफओ श्री अभिषेक जोगावत, जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, श्री राम सिंह ठाकुर, श्री अमृत लाल ध्रुव, नगर निगम कमिश्नर श्री डी एन कश्यप,सर्व एसडीएम सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।