दिनांक 18.08.2025 को कोनी रोड स्थित महावीर अग्रवाल बाड़ा में प्रतिदिन बड़े-बड़े लोगों के जमा होकर जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल अति.पुलिस पुलिस को सूचना गोपनीय रखते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इस कार्यवाही में शहर के नामी गिरामी, राजनीतिक रूप से प्रभावी निम्न व्यक्ति
नाम आरोपीगण:-
- रमेश कुमार अग्रवाल पिता गोपाल प्रसाद अग्रवाल उम्र 70 वर्ष निवासी अग्रसेन चौक बिलासपुर_ भगत लाज का मालिक है एवं ठेकेदारी करता था वर्तमान में तास खेलने का आदि है
- सुशील अग्रवाल पिता स्व. महावीर प्रसाद अग्रवाल उम्र 60 वर्ष निवासी पुराना सरकण्डा बिलासपुर__ तेंदुपत्ता ठेकेदार है
- चन्द्रशेखर अग्रवाल पता पूरनचंद अग्रवाल उम्र 64 वर्ष निवासी 64 वर्ष निवासी महाराणा प्रताप चौक अकलतरा जिला जांजगीर चांपा। बगड़िया टाइल्स का मालिक है बिलासपुर का काम है ।
- विजय विधानी पिता स्व. रेलू विधानी उम्र 64 वर्ष निवासी हेमूनगर चौक थाना तोरवा जिला बिलासपुर। मेयर मैडम का जेठ है। बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर है।
- हरवंश लाल पिता मूल्कराज अजमानी उम्र 79 वर्ष निवासी दयालबंद बिलासपुर। व्यवसाई सेंट्रल प्वाइंट होटल है
- बिहारी ताम्रकार पिता स्व. दुखीराम ताम्रकार उम्र 66 वर्ष निवासी भाजपा कार्यालय के सामने करबला रोड थाना कोतवाली जिला बिलासपुर। __ बर्तन व्यवसाई बीजेपी पार्षद विजय ताम्रकार का भाई ।
- तेजेस्वर वर्मा पिता रामाधार वर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी गोड़पारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर। जुआ खेलने का आदि है
- सुनील अग्रवाल पिता स्व. राधाकृष्ण अग्रवाल उम्र 60 वर्ष निवासी चांटीडीह सरकण्डा। अनिल फर्नीचर का मालिक अजित होटल के सामने तेलीपारा
09.पारुल राय पिता राजेश राय उम्र 48 वर्ष निवासी 27 खोली थाना सिविल लाईन बिलासपुर
ठेकेदारी का काम करता है।
Pwd में ठेकेदारी करता है ।
इन सभी को जुआ खलते हुये पकडा गये, जिनके कब्जे से कुल 41,505 रू. एवं 11 नग मोबाईल फोन और प्लास्टिक के क्वाइन जप्त किया गया। सभी आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई है। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियों द्वारा पुलिस पर अपना प्रभाव दिखाने का प्रयास किया गया किंतु उसे तवोज्जो न देकर पुलिस के द्वारा की गई इस प्रभावी कार्यवाही से समाज में न केवल पुलिस के प्रति सकारात्मक संदेश गया है, अपितु शहर में पुलिस की इस कार्यवाही से यह संदेश समाचार में भी प्रसारित हुआ है कि शासन की मंशानुरूप किसी प्रभाव में न आकर पुलिस द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही कराई गई है ।

