ग्राम – भरनी थाना – संकरी जिला बिलासपुर
दिनांक 18.08.2025 पुलिस और प्रशासन के द्वारा ग्राम भरनी थाना संकरी में ग्रामीणों द्वारा शिकायत किए जाने पर की ग्राम पंचायत की जमीन पर कुछ ईसाई समुदाय के लोगों के द्वारा आवासीय निर्माण कर चर्च का स्वरूप देकर प्रतिदिन प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है , जिससे ग्राम के लोगों को भी वहाँ आमंत्रित किया जाता है तथा बाहर से भी लोग वहाँ आ रहे हैं , जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है और ग्राम सभा में भी इसका विरोध किया गया है । इस आसूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल SSP ने कलेक्टर को सूचित किया कि, इसमें तुरंत कार्यवाही कर अवैध निर्माण को हटाना उचित होगा । इस संबंध में कलेक्टर बिलासपुर द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर कार्यवाही के निर्देश संबंधितो को दिए गए ।
निर्देशानुसार प्रशासनिक अमले के साथ पर्याप्त पुलिस बल भेजकर अवैध चर्च को तुरंत ढहा दिया गया । यद्यपि कार्यवाही स्थल पर बड़ी संख्या में अवैध प्रार्थना भवन ( चर्च ) के समर्थक उपस्थित थे परंतु सख्ती बरतते हुए विधिसम्मत कार्यवाही की गई । प्रशासन और पुलिस के द्वारा की गई इस कार्यवाही से आमजनमानस विशेषकर ग्रामीणों ने शासन व प्रशासन के द्वारा स्पष्टता के साथ की गई इस कार्यवाही के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया कि कोई भी व्यक्ति या संगठन ग़लत और अवैध तरीक़े से धार्मिक स्वतंत्रता को बाधित करेगा तो उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।

