छत्तीसगढ़

सारंगढ़ में मुख्य अतिथि राधेश्याम राठिया ने किया ध्वजारोहण आजादी का पर्व हर्षौल्लास के साथ मनाया गया

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 16 अगस्त 2025/sns/- आजादी के पर्व को जिला मुख्यालय सारंगढ़ में हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया ने खेलभाठा मैदान में तिरंगा झंडा का ध्वजारोहण किया। पुलिस, एनसीसी, स्काउट सहित स्कूली बच्चों ने परेड कर मुख्य अतिथि की सलामी दी। सांसद राठिया ने परेड निरीक्षण कर समारोह में उपस्थित सभी नागरिकों, स्कूली बच्चों आदि का अभिवादन किया। इसके बाद हर्ष फायर किया गया। मुख्य अतिथि राठिया ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी के आम जनता के नाम संदेश का वाचन किया। तदोपरांत सांसद राधेश्याम राठिया ने हर घर तिरंगा, सुपोषित सारंगढ़ बिलाईगढ़ आदि शब्दों से सजे गुब्बारों को आसमान में उड़ाया और परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया और शहीद परिवार के परिजनों को शाल श्रीफल भेंटकर उनका वंदन किया। इस दौरान कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे और पुलिस अधीक्षक आञ्जनेय वार्ष्णेय उपस्थित थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम

 मुख्य समारोह में सारंगढ़ के  स्वामी आत्मानंद विद्यालय,शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (सेजेस), सरस्वती शिशु मंदिर, मोना मॉर्डन, अशोका पब्लिक स्कूल, संत थॉमस, सीपीएम स्कूल और शासकीय हाईस्कूल हरदी के स्कूली बच्चों ने देशभक्ति, आरंभ है प्रचंड, वीर शिवाजी, छत्तीसगढ़ी आदि गानों पर मनमोहक प्रस्तुति दी।

पुरस्कार वितरण

सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े की उपस्थिति में मुख्य अतिथि सांसद राधेश्याम राठिया
ने परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी को पुरस्कार प्रदान किए। जूनियर डिविजन परेड पुरस्कार में सेजेस स्कूल सारंगढ़ के एनसीसी जूनियर विंग ने प्रथम, बालक जूनियर रेडक्रॉस ने द्वितीय और सेजेस स्कूल सारंगढ़ के एनसीसी जूनियर डिविजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर डिवीजन परेड में एनसीसी सीनियर डिवीजन ने प्रथम और पुलिस दल ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति पर सेजेस स्कूल को प्रथम, मोना मॉर्डन को द्वितीय और शासकीय हाईस्कूल हरदी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, पुलिस अधीक्षक आञ्जनेय वार्ष्णेय, अपर कलेक्टर एस के टंडन, प्रकाश कुमार सर्वे, सीईओ जिला पंचायत इंद्रजीत बर्मन, विधायक उत्तरी जांगड़े, पूर्व विधायक शमशेर सिंह, छबिलाल, केराबाई मनहर, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय, जिला पंचायत सदस्य दिनेश जांगड़े, जनपद पंचायत सारंगढ़ अध्यक्ष ममता ठाकुर, गणमान्य नागरिक ज्योति पटेल, जगन्नाथ केशरवानी, युगल किशोर केशरवानी, अरुण गुड्डू यादव, मनोज जायसवाल, सतीश यादव, प्रहलाद आदित्य, जीवन, बरतराम साहू आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *