अम्बिकापुर , नवम्बर 2021/छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्यिक कर विभाग के सचिव तथा नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक श्री निरंजन दास 20 नवम्बर 2021 को प्रातः 09ः00 बजे हवाई मार्ग से अम्बिकापुर पहुंचेंगे। वे यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में शामिल होने के उपरांत अपरान्ह 04ः00 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
रायपुर, 24 मार्च 2023/समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की सीमा बढ़ने पर किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। जशपुर जिले के किसानों ने धान खरीदी की सीमा 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल करने को ऐतिहासिक कदम बताया है। किसानों ने इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताया है। […]