छत्तीसगढ़

स्मृति पुस्तकालय योजना के तहत एक साथ दी गई 432पुस्तके

स्मृति पुस्तकालय योजना के तहत एक साथ दी गई 432पुस्तके

परियोजना अधिकारी श्रीमती अनुपमा तिवारी ने उपन्यास सहित बाल साहित्य दी दान में

रायपुर, 12 अगस्त 2025/ स्मृति पुस्तकालय योजना के तहत आज महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी श्रीमती अनुपमा तिवारी ने 432पुस्तके दान में दी। कलेक्टर डॅ गौरव सिंह ने यह पुस्तकें ग्रहण की। इनमें प्रसिद्ध लेखकों के उपन्यास, बाल साहित्य सहित योग और इंजीनियरिंग के पुस्तकें शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के नेतृत्व में 15 जुलाई से प्रारंभ इस योजना के तहत दानदाताओं द्वारा पुस्तकें दान में दी जा रही है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने दानदाता को सम्मान पत्र प्रदान कर उनके योगदान की सराहना की।

जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे आगे आकर पुस्तक दान करें और ज्ञान के इस अभियान में सहभागी बनें। पुस्तके दान करने के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री प्रभात सक्सेना, रोजगार अधिकारी श्री केदार पटेल से संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर आईएएस सुश्री नम्रता जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुमार बिश्वरंजन सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *