छत्तीसगढ़

एनएमडीसी द्वारा हैदराबाद में स्किल डेव्हलपमेंट ट्रेनिंग हेतु आवेदन आमंत्रित


बीजापुर, 12 अगस्त 2025/sns/ – एनएमडीसी द्वारा हैदराबाद स्थित केन्द्रीय पैट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिक संस्थान सिपेट में Skill Development Training हेतु दन्तेवाड़ा, सुकमा एवं बीजापुर जिले के जनजातीय उम्मीदवारों को प्रायोजित किया जा रहा है। यह Skill Development Training एनएमडीसी नैगमिक सामाजिक दायित्व सीएसआर के अंतर्गत कराया जाएगा। जिसमें प्लास्टिक प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा, प्लास्टिक मोल्ड प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा, प्लास्टिक प्रसंस्करण और परीक्षण में स्नातकोत्तर डिप्लोमा शामिल है। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी 11 अगस्त 2025 से 16 अगस्त 2025 प्रातः 10ः30 बजे से शायं 5ः30 बजे तक कार्यालय ऑडिटोरियम हॉल, बीआईओपी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीआईओएम किरन्दुल कॉम्प्लेक्स, एनएमडीसी किरन्दुल में तथा श्री सुखराम गावडे़ मोबाईल नम्बर 8305547737 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *