छत्तीसगढ़

लखनपुर में ‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ अभियान के द्वितीय चरण में निकाली गई तिरंगा यात्रा, स्वच्छता का दिलाया शपथ

अम्बिकापुर, 11 अगस्त 2025/sns/-  आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत चल रहे “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता“ अभियान के द्वितीय चरण में लखनपुर विकासखंड में “स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तिरंगा रैली निकाली गई और उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
कलेक्टर श्री विलास भोसकर के निर्देशन और जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व जनपद पंचायत सीईओ डॉ. स्वेच्छा सिंह ने किया। उन्होंने जनपद पंचायत स्वच्छता ग्राही और उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि स्वच्छ भारत ही सशक्त भारत की नींव है। स्वतंत्रता का अर्थ केवल आजादी का उत्सव मनाना नहीं, बल्कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना भी है, जिसमें स्वच्छता सबसे बड़ा संकल्प है।
शपथ में सभी ने यह प्रण लिया कि वे अपने घर, आंगन, मोहल्ले और सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखेंगे, खुले में कचरा नहीं फेंकेंगे, नालियों को गंदगी से मुक्त रखेंगे और स्वच्छता के प्रति दूसरों को प्रेरित करेंगे।
हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत तिरंगा रैली में जनपद पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी, स्वच्छता ग्राही, स्कूली छात्र-छात्राएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए। रैली के दौरान देशभक्ति नारों और स्वच्छता संदेशों से वातावरण गूंज उठा।
जनपद सीईओ डॉ. स्वेच्छा सिंह ने में कहा कि तिरंगा हर घर पर लहराएगा और हर गली-मोहल्ला स्वच्छ होगा, तभी हम सच्चे अर्थों में आजादी का उत्सव मनाएंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा अवश्य फहराएं और स्वच्छता के संकल्प को जीवन का हिस्सा बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *