अम्बिकापुर, 07 अगस्त 2025/sns/- जिले में प्रत्येक सप्ताह आयोजित की जाने वाली समय-सीमा बैठक एवं जनदर्शन कार्यक्रम की पूर्व निर्धारित समय-सारणी में आंशिक संशोधन किया गया है। संशोधित व्यवस्था के अनुसार अब जनदर्शन कार्यक्रम प्रत्येक सोमवार को प्रातः 11ः00 बजे से एवं समय-सीमा की बैठक प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 10ः00 बजे से आयोजित की जाएगी।
पूर्व में जनदर्शन दोपहर 12ः00 बजे एवं समय-सीमा की बैठक सोमवार प्रातः 10ः00 बजे आयोजित की जाती थी, जिसे अब नवीन रूप से संशोधित करते हुए यह व्यवस्था की गई है।
जिला प्रशासन ने सभी जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) तथा तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि वे संशोधित समय अनुसार जनदर्शन एवं समय-सीमा बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें, ताकि आम जनता की शिकायतों एवं विभागीय कार्यों का त्वरित समाधान किया जा सके।