छत्तीसगढ़

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने मिनी स्टेडियम में बल्ला घुमाया कलेक्टर की गेंद पर लगाया शानदार शॉट

कवर्धा, 04 अगस्त 2025/sns/- कबीरधाम जिले के ग्राम घुघरी के मिनी स्टेडियम में शनिवार को आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम का नजारा उस वक्त खेल के रंग में रंग गया, जब उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने क्रिकेट मैदान में बल्ला थाम लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा जब ग्राउंड और वहाँ अभ्यास कर रहे स्थानीय खिलाड़ियों को देख रहे थे, तभी कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने उनसे कहा, सर, एक शॉट तो बनता है! यह सुनते ही उपमुख्यमंत्री मुस्कराए और बल्ला उठाकर पिच पर जा पहुँचे।
कलेक्टर श्री वर्मा ने गेंद डाली और उपमुख्यमंत्री ने शानदार ड्राइव खेलते हुए छक्का जैसा शॉट जड़ दिया। उनके इस शॉट पर उपस्थित ग्रामीणों, अधिकारियों और खिलाड़ियों ने जोरदार तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया।आज के इस आयोजन में उन्होंने यह साबित कर दिया कि जिम्मेदारियों के साथ-साथ वे खेल भावना से भी जुड़े हुए हैं। उनके खेल प्रेम को देखकर युवा खिलाड़ियों में उत्साह की लहर दौड़ गई।
उल्लेखनीय है कि उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा बचपन से ही क्रिकेट के जबरदस्त शौक़ीन रहे हैं। उन्होंने अपने छात्र जीवन में अनेक स्थानीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया है और अपने लम्बे-लम्बे शॉट्स के लिए चर्चित रहे हैं।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि खेल और पर्यावरण, दोनों ही स्वस्थ समाज के दो मजबूत आधार हैं। हमें दोनों को बढ़ावा देना चाहिए। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, ग्रामीणजन और युवा खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *