सुकमा, 04 अगस्त 2025/sns/- जिला प्रशासन सुकमा के द्वारा स्थानीय शिक्षित युवाओं को शासकीय सेवा में चयन हेतु प्रोत्साहित करने निःशुल्क तैयारी और मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति केंद्र परिसर सुकमा में सक्षम कोचिंग में 45 दिवसीय विशेष कक्षा प्रारंभ किया जा रहा है। यह विशेष कक्षा पुलिस आरक्षक (जी.डी.) भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए आयोजित की जा रही है, जो पूर्णतः निःशुल्क है। लिखित परीक्षा 14 सितंबर 2025 को आयोजित होगी। इस परीक्षा में वे अभ्यर्थी शामिल होंगे जो पूर्व में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं। ज्ञात हो कि सुकमा जिले के लिए कुल 139 आरक्षक के पदों पर भर्ती होनी है। परीक्षा की प्रभावी तैयारी हेतु 5 अगस्त 2025 से विशेष कक्षा का संचालन किया जाएगा, जो प्रतिदिन सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक तथा शाम 4:00 से 6:00 बजे तक सक्षम कोचिंग सुकमा में आयोजित की जाएगी।
लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी पात्र अभ्यर्थी 05 अगस्त 2025 तक पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन हेतु अभ्यर्थी सक्षम कोचिंग के प्रशिक्षकों से मोबाइल नंबर 7771839423, 9589632725, 8319815323, 8269332339, 8815389998 पर संपर्क कर सकते हैं।