छत्तीसगढ़

सुकमा जिले के विद्यार्थियों के लिए नवोदय विद्यालय में प्रवेश का सुनहरा अवसर

सुकमा, 04 अगस्त 2025/sns/- जवाहर नवोदय विद्यालय, सुकमा-1 द्वारा शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 9वीं एवं 11वीं में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु जिले के पात्र छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह प्रवेश केवल चयन परीक्षा के माध्यम से होगा, जो दिनांक 07 फरवरी 2026 (शनिवार) को विद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी। कक्षा 9 में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत हों तथा उनकी जन्मतिथि 01 मई 2011 से 31 जुलाई 2013 के बीच होनी चाहिए। वहीं कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु छात्र-छात्राएं वर्तमान सत्र में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत हों तथा उनकी जन्मतिथि 01 जून 2009 से 31 जुलाई 2011 के मध्य होनी चाहिए।
यह प्रवेश चयन परीक्षा केवल सुकमा जिले के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जा रही है। आवेदन प्रक्रिया निःशुल्क है और जिले के सभी शासकीय अथवा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक कक्षा 9वीं हेतु cbseitms.nic.in/2025/nvsix_9 और कक्षा 11वीं हेतु cbseitms.nic.in/2025/nvsx_11 में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितम्बर 2025 (सोमवार) निर्धारित की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी एवं सभी शासकीय विद्यालयों के प्राचार्यगण से आग्रह है कि वे अपने विद्यालयों के पात्र विद्यार्थियों को आवेदन हेतु प्रोत्साहित करें, ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं इस शैक्षणिक अवसर का लाभ उठा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *