छत्तीसगढ़

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समय सीमा में पूर्णता सुनिश्चित करने विभागीय अधिकारी करें नियमित मॉनिटरिंग कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी कोयलंगा नाला पर बन रहे पुल से आवाजाही शुरू करने अप्रोच रोड का काम जल्द पूर्ण करने के निर्देश


रायगढ़, 4 अगस्त 2025/sns/- जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति का मूल्यांकन करने कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी आज रायगढ़ विकासखंड के दौरे पर रहे। उन्होंने  कोयलंगा, जामगांव, लोइंग, महापल्ली तथा कोतरलिया का भ्रमण कर लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा करवाए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न हो और तय समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण किया जाए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, सहायक कलेक्टर श्री अक्षय डोसी उपस्थित रहे।  
कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कोयलंगा में निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण कर चल कार्य का अपडेट लिया। ईई पीडब्ल्यूडी के द्वारा बताया गया कि पुल के स्ट्रक्चर का काम पूरा कर लिया गया है, अप्रोच रोड का काम चल रहा है। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने रोड का निर्माण जल्द पूरा करने के लिए कहा ताकि यह पुल लोगों की आवाजाही के लिए खोला जा सके। उन्होंने यहां सिंचाई विभाग कोयलंगा डायवर्शन स्कीम के तहत नहर लाइनिंग और विलेज रोड बियरिंग के काम का भी निरीक्षण किया। एसडीओ सिंचाई विभाग ने बताया कि लाइनिंग का काम लगभग पूरा किया जा चुका है। यहां नहर पर विलेज रोड बियरिंग के रूप में छोटा नाली युक्त पुलिया है उसके सुधार का काम चल रहा है। यह करीब 70 वर्ष पूर्व बना था, तो अभी इसमें लगने वाली पाइप की चौड़ाई बढ़ाई जा रही है। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।  
          कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने जामगांव में आंगनबाड़ी मरम्मत कार्य का जायजा लिया। यहां उन्होंने निर्माण कर रहे ठेकेदार से कहा कि यह बच्चों के लिए तैयार किया जा रहा भवन है। इसमें निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण और टिकाऊ होना चाहिए। उन्होंने जुनाडीह में बन रहे सामुदायिक भवन का भी निरीक्षण कर प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने महापल्ली में निर्माणाधीन महतारी सदन को भी देखने पहुंचे। यहां ड्राइंग डिजाइन के अनुसार अब तक हुए कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। यहां लिंटर स्तर तक कार्य किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जल्द स्लैब कास्टिंग कर आगे का काम पूरा किया जाए। निर्माण एजेंसी आरइएस के अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने ग्राम-लोईंग में आईटीआई भवन का निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। ईई पीडब्ल्यूडी द्वारा बताया कि भवन का काम तय शेड्यूल के अनुसार चल रहा है। एक ब्लॉक में स्लैब ढलाई की तैयारी चल रही है। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही यहां ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट निर्माण का भी अवलोकन कर कार्य प्रगति की जानकारी ली और समय सीमा में पूर्णता के निर्देश दिएइस अवसर पर रायगढ़ एसडीएम श्री महेश शर्मा, ईई पीडब्ल्यूडी श्री अमित कश्यप, सीईओ जनपद श्री राजेश साहू, एसडीओ सिंचाई श्री दुर्गेश नायक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रेडी टू ईट उत्पादन यूनिट का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने निरीक्षण के दौरान कोतरलिया में लगाए जा रहे रेडी टू ईट उत्पादन यूनिट का निरीक्षण किया। यहां महिला समूहों से चर्चा करते हुए कहा कि रेडी टू ईट उत्पादन का प्रशिक्षण अच्छे से पूरा करें। यह एक महत्वपूर्ण और बड़े स्केल का कार्य है। इसमें अच्छे से मेहनत करें, जिससे आप अपने काम को आगे विस्तार दे सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *