छत्तीसगढ़

हाथी के हमले से मृत लोगों के स्वजनों को मिली तत्काल सहायता राशि


अम्बिकापुर, 02 अगस्त 2025/sns/-  बीते 30 जुलाई को सुबह लगभग 04ः00 बजे जंगली हाथी ने वन परिक्षेत्र लुण्ड्रा अंतर्गत ग्राम सकिला के 54 वर्षीय समेत को कुचल दिया था। इसी रात ग्राम सखौली सेमडीह होते हुए कक्ष क्रमांक आर.एफ. 2690 एवं आर.एफ. 2689 ग्राम ब्यौरापारा ग्राम पंचायत चिरंगा में ग्राम ब्यौरापारा (चिरंगा) निवासी 34 वर्षीय प्यारो मुड़िहार एवं 49 वर्षीय राम पहाड़ी कोरवा को लगभग 07ः00 से 08ः00 बजे के बीच कुचल दिया गया। घटना की जानकारी तत्काल पुलिस एवं परिजनों को दी गई। आवश्यक कार्यवाही करते हुए मृतक के परिजनों को तत्कालिक सहायता राशि 25-25  हजार रुपए प्रदान किया गया। सरगुज़ा वनमण्डल के वनमण्डलाधिकारी ने बताया कि नर जंगली हाथी द्वारा बलरामपुर वनमण्डल से प सरगुजा वनमण्डल में प्रवेश किया गया है। विभाग द्वारा आस-पास के ग्रामों में मुनादी कराकर हाथी से दूरी बनाए रखने एवं हाथी के उग्र होने के संबंध में लोगों को जानकारी देकर सुरक्षित रहने की समझाइश दी जा रही है। विभाग लगातार जगंली हाथी पर नजर बनाया रखा है, ताकि और जन हानि न हो। जंगली हाथी के निगरानी एवं प्रचार-प्रसार तथा आमजन के जान-माल की सुरक्षा हेतु उड़नदस्ता दल, सरगुजा वन वृत्त एवं वन परिक्षेत्र लुण्ड्रा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा नियमित निगरानी रखी जा रही है। साथ ही गज संकेत एप के माध्यम से 10 कि.मी. के परिधि में लोगों को सचेत किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *