छत्तीसगढ़

खपरी में निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

बलौदाबाजार, 31 जुलाई 2025/sns/- आयुष विभाग द्वारा मंगलवार को बलौदाबाजार विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत मेढ़ के आश्रित ग्राम खपरी मेंआयुष स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया। शिविर में 138 मरीजों का ईलाज किया गया जिसमें 53 मरीज होम्योपैथी एवं 85 आयुर्वेद चिकित्सा द्वारा ईलाज कर निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया।

मरीजों को सर्दी, खांसी,बुखार होना, नये पुराने रोग, वातरोग, उदररोग, अर्श, बवासीर, भगंदर, श्वासरोग, स्त्रीरोग, चर्मरोग, लकवा, पीलियां, पुराने टायफाईट, झिनझिनी, वातरोग, गैस्टींग, भूख न लगना, बाल झड़ना एवं पकना, नींद नहीं आना आदि बीमारियों का आयुर्वेदिक चिकित्सा पध्दति द्वारा दिनचर्या, ऋतुचर्या, रात्रिचर्या, योग व आसन आदि का पालन करके सेहत को बेहतर बनाने हेतु उपाय बताया गया।

शिविर में डॉ.एल.एस. ध्रुव, डॉ.नेकदत्त बरतामसी, सावित्री योगी, सुशील जायसवाल, योगेन्द्र गेंडरे, भारत साहू, सरपंच मेढ़ श्रीमति सुषमा ध्रुव, उपसरपंच विजय साहू एवं स्कूल के प्रधान पाठक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *