छत्तीसगढ़

श्री रामलला दर्शन योजना के तहत सातवीं यात्रा पर निकले दर्शनार्थी अम्बिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना


अम्बिकापुर, 30 जुलाई 2025/sns/-  श्री रामलला दर्शन योजना के तहत सरगुजा संभाग के समस्त 06 जिलों से 850 श्रद्धालुओं का दल बुधवार को दोपहर 02ः00 बजे विशेष ट्रेन के जरिए अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ। अम्बिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। उन्होंने सभी यात्री श्रद्धालुओं को सुखद एवं मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरुपा सिंह, नगर निगम महापौर श्रीमती मंजूषा भगत एवं सभापति श्री हरमिन्दर सिंह टिन्नी, जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। श्री रामलला के दर्शन हेतु जाने वाले श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री व्ही के उईके ने बताया कि सातवें चरण की इस यात्रा में सरगुजा जिले के 163 श्रद्धालु शामिल हैं। जिसमें नगर निगम अम्बिकापुर से 29, नगर पंचायत सीतापुर से 07, नगर पंचायत लखनपुर से 07, जनपद पंचायत अंबिकापुर से 18, लखनपुर से 18, उदयपुर से 18, बतौली से 18, मैनपाट से 14, सीतापुर से 16, लुण्ड्रा से 18 लोग यात्रा पर गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *