अम्बिकापुर, 29 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने मंगलवार को अम्बिकापुर के ग्राम मेन्ड्राकला के शासकीय उचित मूल्य दुकान का औचक निरीक्षण किया तथा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने यहां राशन वितरण के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा पंजियों की जांच की। उन्होंने कहा कि राशन वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसका ध्यान रखें, किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने दुकान के संचालक को निर्देश दिया कि ग्रामीणों को सही समय पर राशन वितरण करें, नियमित रूप से दुकान खोलें। उन्होंने राशन लेने आए हितग्राहियों से भी बात की। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री विनय अग्रवाल भी उपस्थित थे।
