जगदलपुर, 29 जुलाई 2025/sns/- समग्र शिक्षा विभाग की ओर से जिला प्रशासन एवं जिला मिशन समन्वयक के सहयोग से विकासखंड स्तरीय दिव्यांग जनों के (विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के) लिए मेगा आंकलन और चिन्हांकन शिविर का आयोजन बीआरसी कार्यालय कुम्हारपारा में लगाया गया। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का स्वास्थ्य जांच समेत सिकलसेल स्क्रीनिंग की गई। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पांचवी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित उक्त शिविर में दिव्यांग छात्र-छात्राओं का प्रमाणीकरण, शल्य चिकित्सा हेतु चिन्हांकन, सहायक उपकरण का वितरण, फिजियोथैरेपी, स्पीच थेरेपी, सिकलसेल का परीक्षण एवं चिन्हांकन इस शिविर में किया गया।शिविर में आंखों की जांच के लिए नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सरिता थॉमस अपने सहयोगी नेत्र सहायक अधिकारी के. हनुमंत राव और अमृत राव,अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. लखन ठाकुर अपने सहयोगी फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. रुपेश खेडुलकर, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.आरकेएस राज और मनोरोग विभाग से डॉ. रुखसार खान और मोनिका साहू सहित नाक-कान एवं गला रोग विशेषज्ञ नवदीप सिंह ने भी अपनी सेवाएं शिविर में दी। साथ ही उदित साहू ने सिकलसेल जांच के लिए अपना सहयोग प्रदान किया।
मेगा आंकलन और चिन्हांकन शिविर में कुल 17 बच्चों की सिकलसेल की जांच की गई, जिसमें आठ बच्चे सिकलसेल पॉजिटिव पाए गए। इस दौरान शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा से बीआरसी श्री राजेंद्र सिंह ठाकुर सहित हीरालाल नागेश, गोपाल बिसाई, श्रीमती अनीता मिश्रा आदि शिक्षकों के द्वारा इस शिविर में पूर्ण सहयोग कर शिविर को सफल बनाया गया। इस मौके पर महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला जगदलपुर क्रमांक एक की छात्रा कुमारी महिमा मांझी पिता सुशील मांझी (कक्षा 11 वीं) को बैसाखी का वितरण भी किया गया।
