जगदलपुर, 28 जुलाई 2025/sns/- अनुविभाग अधिकारी (राजस्व) तोकापाल द्वारा विकासखण्ड दरभा के ग्राम पंचायत कलेपाल स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु इच्छुक पंजीकृत सहकारी समितियां, ग्राम पंचायत, महिला समूह, वन सुरक्षा समिति से 04 अगस्त 2025 से तक कार्यालयीन अवधि में आवश्यक सम्पूर्ण दस्तावेज सहित कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा०) तोकापाल में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
ज्ञात हो कि विकासखण्ड दरभा ग्राम पंचायत कलेपाल में नवीन उचित मूल्य की दुकान खोलने हेतु कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा को प्रतिवेदन सहित प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। उक्त संबंध में कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा द्वारा अनुमति प्राप्त होने के फलस्वरूप उक्त पंचायत में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का आबंटन किया जाना है।