जगदलपुर, 28 जुलाई 2025/sns/- जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर द्वारा निजी क्षेत्र के रिक्त पदों हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 04 अगस्त 2025 को संभावित है। ऐसे इच्छुक नियोजक जो अपने फर्म संस्था कार्यालय दुकान हेतु अपने रिक्त पदों की पूर्ति प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से करना चाहते हैं, वे रिक्तियों की जानकारी कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र आड़ावाल जगदलपुर को पत्र के माध्यम से या कार्यालय के ईमेल ddirempl@gmail.com अथवा कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर जानकारी प्रदाय कर सकते है। जिसमें पदवार रिक्तियों की संख्या, वांछित योग्यता, अनुभव एवं प्रतिमाह देय वेतन की जानकारी भी दिया जाना आवश्यक है। ताकि प्लेसमेंट कैम्प हेतु पदानुरूप युवाओं को आकर्षित किया जा सके।


