छत्तीसगढ़

पर्यावरण संरक्षण जन भागीदारी से ही संभव है उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा

कवर्धा, 26 जुलाई 2025/snss/- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा और पर्यावरण के प्रति उनकी दूरदृष्टि को साकार करते हुए आज कबीरधाम जिले में “एक पेड़ मां के नाम 2.0” वृक्षारोपण महाअभियान का शुभारंभ पूरे जिले में एक साथ किया गया। यह अभियान 25 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक चलेगा, जिसके अंतर्गत जिले में कुल 5.47 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा। इस महाअभियान का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कवर्धा विकासखंड के ग्राम पँचायत जिंदा औऱ जिला अस्पताल के मैदान में छायादार पौधा रोपण कर किया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि “पर्यावरण संरक्षण केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, यह हर नागरिक का नैतिक दायित्व है। जिस तरह हम मां की सेवा करते हैं, उसी भावना से एक पौधा लगाकर धरती माता को समर्पित करें।” उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेशभर में हरित क्रांति की दिशा में ठोस कार्य कर रही है, और कबीरधाम जिले की यह सहभागिता अत्यंत प्रेरणादायक है।
स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि “हर पौधा केवल ऑक्सीजन का स्रोत नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन का आधार है। यह अभियान मां के प्रति श्रद्धा और समाज के प्रति ज़िम्मेदारी का प्रतीक है।” उन्होंने अभियान में सम्मिलित सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और नागरिकों को सक्रिय भागीदारी के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष श्री बिसेशर पटेल, सीजीएमएससी के चेयरमैन श्री दीपक महसके, कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्री चन्द्रप्रकाश चन्द्रवंशी, उपाध्यक्ष श्री कैलाश चन्द्रवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी पौधरोपण कर अभियान में सहभागिता निभाई।

5.47 लाख पौधों का लक्ष्य, जिले के चारों विकासखंडों में चल रहा महाभियान

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने जानकारी दी कि महाअभियान के अंतर्गत जिले में कुल 5,47,112 पौधे रोपे जाएंगे, जिनमें 4,67,000 पौधे ग्राम पंचायतों में तथा 80,112 पौधे शैक्षणिक संस्थानों में लगाए जाएंगे।
विकासखंडवार लक्ष्य इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं :-
बोड़ला विकासखंड : 1,39,600 पौधे
पंडरिया विकासखंड : 1,67,058 पौधे
कवर्धा विकासखंड : 1,18,361 पौधे
सहसपुर लोहारा विकासखंड : 1,22,093 पौधे
प्रत्येक विकासखंड में चार-चार क्लस्टर बनाकर अभियान की कार्ययोजना तैयार की गई है। पौधों की आपूर्ति के लिए लालपुरकला, खुटू, मोहतराखुर्द, कुई, खाम्ही, रनजीतपुर, चंदैनी सलिहा और सहसपुर लोहारा की नर्सरियों को चिन्हांकित किया गया है। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने बताया कि इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए जिला पंचायत, वन विभाग, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ सहित शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, उद्यानिकी, कृषि, सहकारिता एवं आदिवासी विकास विभाग के अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *