अम्बिकापुर, 25 जुलाई 2025/sns/- आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के कक्षा 12वीं उत्तीर्ण 100 अभ्यर्थी (64 अनुसूचित जनजाति, 36 अनुसूचित जाति) जो ड्राप लेकर इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते है, उन इच्छुक अभ्यर्थियों से योजनांतर्गत आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। अभ्यर्थियों का चयन प्राक्चयन परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंक के आधार पर किया जायेगा। इस योजनांतर्गत विद्यार्थी को कोचिंग, आवास, भोजन, चिकित्सा, पुस्तक, प्रवेश शुल्क आदि निःशुल्क प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आवेदक आवेदन पत्र में चाही गई समस्त जानकारी सही-सही देवें एवं स्वयं के द्वारा संबंधित अभिलेख सत्यापित कर आवेदन के साथ संलग्न कर प्रस्तुत करें। आवेदन पत्र की प्रविष्टि एवं अभिलेख अपूर्ण पाये जाने पर आवेदन निरस्त किया जायेगा। अतः इच्छुक विद्यार्थी अपना आवेदन पत्र 11 अगस्त 2025 सायं 4.00 बजे तक सभी अभिलेखों के साथ कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, कम्पोजिट बिल्डिंग प्रथम तल, कलेक्ट्रेट परिसर अम्बिकापुर, जिला-सरगुजा में जमा कर सकते है। योजना की संपूर्ण जानकारी, पात्रता एवं शर्तों, आवेदन पत्र आदि विभाग के वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in पर अवलोकन एवं डाउनलोड किया जा सकता है।