अम्बिकापुर, 24 जुलाई 2025/sns/- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस समारोह जिले में गरिमा पूर्वक मनाये जाने के संबंध में आवश्यक तैयारी एवं विचार विमर्श हेतु दिनांक 28 जुलाई 2025 को समय सीमा की बैठक के उपरांत कलेक्टरेट सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में सर्व विभाग एवं कार्यालय प्रमुखों को निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित होने कहा गया है।