मुंगेली, 23 जुलाई 2025/sns/- जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने आमजनों से रूबरू होते हुए उनकी मांगों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुनी और नियमानुसार निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने विभाग से संबंधित आवेदनों के निराकरण के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। जनदर्शन में पथरिया विकासखण्ड के ग्राम भटगॉव के नीनाराम ने शौचालय निर्माण कराने की मांग की। इसके साथ ही विकासखण्ड लोरमी के ग्राम पैजनिया के मुन्ना जायसवाल ने पशु शेड की मांग की। इस पर कलेक्टर ने तत्काल शौचालय और पशु शेड निर्माण कराने की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक अनिवार्य रूप से पहुंचना चाहिए। कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए। सभी अधिकारी इस दिशा में गंभीरता से कार्य करें।
जनदर्शन में 149 लोगों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए, इनमें ग्राम करही के अविनाश तिवारी ने करही से ग्राम चमारी तक सड़क की मरम्मत कराने, ग्राम चमारी की शशि ठाकुर ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम बामपारा के ग्रामीणों ने नया ट्रांसफार्मर लगवाने, ग्राम भूमियापारा के पिताम्बर बंजारे ने जल जीवन मिशन योजनांतर्गत गॉव में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने, ग्राम मसना के दिलहरण ने कृषि भूमि का सीमांकन कराने, ग्राम सूखाताल के विजय कुमार ने राजस्व अभिलेख दुरूस्त कराने, ग्राम निरजाम के दीना साहू ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने सहित अन्य आवेदकों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों पर गंभीरता से विचार करते हुए नियमानुसार निराकरण के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान अतिरक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, अपर कलेक्टर श्री जी.एल. यादव एवं श्रीमती मेनका प्रधान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।