जगदलपुर, 22 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर श्री हरिस एस ने कहा कि सभी कार्यालयों में ई-ऑफिस की गतिविधि को नियमित संचालित करें, ताकि विभागीय फाइलों का संचालन सुविधाजनक हो। साथ ही सभी विभाग के अधिकारी ई-आफिस का नियमित उपयोग करते रहें। कलेक्टर श्री हरिस मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक में निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने लंबित सीएम जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन सहित अन्य डैशबोर्ड के प्रकरणों पर चर्चा किए साथ ही आमचो बस्तर एप में प्राप्त शिकायत और माँग का निराकरण समय पर प्राथमिकता के आधार पर प्रतिदिन और गुणवत्तायुक्त करें।
कलेक्टर ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना की विकास कार्यो की प्रगति, नए स्वीकृत आवास की स्थिति, आजीविका मिशन के तहत इंटरप्राईजेस फाइनेंस पर ब्लॉक वाईस प्रोग्रेस का समीक्षा किए बैंकों मे ऋण के जमा प्रकरणों को सेक्शन और डिसबर्समेंट का संज्ञान लिया। उन्होंने मनरेगा के तहत जनपद पंचायतवार आंगनबाडी भवन निर्माण, पीडीएस दुकान निमार्ण कार्यो की समीक्षा करते हुए भौतिक प्रगति की निर्धाणाधीन पीडीएस भवन को दिसम्बर माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए ।इसके अलावा
जिला खनिज न्यास संस्थान अंतर्गत स्वीकृत देवगुड़ी निर्माण कार्य वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 पुराने कार्यों और अन्य विकास कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित केंद्रीय पेंशनर स्कीम का सत्यापन जल्द पूर्ण करवाने के लिए सभी जनपद के सीईओ को निर्देशित किए ।
बैठक में खाद्यान्न भण्डारण की स्थिति की समीक्षा करते हुए धान का उठाव का संज्ञान लिया। जिले में बनाए गए राशन कार्ड, प्रचलित राशन कार्डो में जोड़े गए सदस्य, निरस्त सदस्यों की संख्यात्मक जानकारी पर चर्चा किए जनपद स्तर पर निरस्त सदस्यों की जानकारी ली। किसानों का एग्री स्टैक में पंजीयन की स्थिति का जायजा लेकर कहा कि दिन से अधिक दिनों तक केसीसी के प्रकरण बैंक में जमा होने की जानकारी दें ताकि उस बैंक के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्राचार किया जा सके।विकासखंडवार बीज वितरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सहकारी समिति से धान, कोदो, रागी , उड़द, मिलेटस का उठाव किसानों से करवाने के लिए प्रेरित करें।बैठक कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना में ठीक काम नहीं करने वाले ठेकेदारों तथा एजेंसी को 15 दिन में काम को सुधारने का अवसर दिया गया। काम में सुधार नहीं करने की स्थिति में संबंधितों के खिलाफ एफआईआर करवाने की कार्रवाई किया जाएगा। शिक्षा विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों से जाति-निवास और आय प्रमाण पत्र के निर्माण की स्थिति का चर्चा किए।
कलेक्टर ने कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र में सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने अनुभाग क्षेत्र में रात्रिकालिन संस्थागत प्रसव का निरीक्षण करें।उन्होंने
टीकाकरण के कार्य में वृद्धि करने के निर्देश दिए। सघन मोतियाबिंद जांच एवं उपचार के लक्ष्य के आधार पर जागरूकता बढ़ाकर जांच व उपचार करवाएं।राष्ट्रीय टीबी नियंत्रण कार्यक्रम के तहत निक्षय मित्र के राशि का फुड बास्केट तैयार करने पर चर्चा किए। मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के जांच कीट की उपलब्धता का संज्ञान लिए जांच में मरीजों की उपचार पर संज्ञान लिया।स्वास्थ्य केंद्र के भवनों के निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया के संबंध में चर्चा किए। पूरक पोषण आहार अंतर्गत हितग्राहियों का पोषण ट्रेकर एप्प में ई-केवाईसी को आगामी सप्ताह तक 80 प्रतिशत तक करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वीकृत शौचालय निर्माण कार्यों व पेयजल सुविधा के कार्यो की भौतिक प्रगति लाने के निर्देशित किए। इसके अलावा बस्तर विकास प्राधिकरण मद अंतर्गत स्वीकृत कार्यो की प्रगति, जल जीवन मिशन के कार्यो, समय-सीमा के विभिन्न विभागो के प्रकरणों पर चर्चा किए। साथ ही विभिन्न विभागों के कार्यालय के लिए जमीन के संबंध में, ग्राम सचिव की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने, मुख्यमंत्री बस सेवा के कट चार्ट व क्रियान्वयन पर प्रगति पर चर्चा किए। इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी श्री उत्तम गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, ऋषिकेश तिवारी, प्रवीण वर्मा, सहायक कलेक्टर श्री विपिन दुबे सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।