कवर्धा, 19 जुलाई 2025/sns/- उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर आज कवर्धा जिले में उल्लास और उत्साह का विशेष माहौल देखने को मिला। इस वर्ष उनके जन्मदिवस सिर्फ एक व्यक्तिगत आयोजन न रहकर जनभावनाओं, आत्मीयता और लोकसेवा के प्रति समर्पण का अद्भुत उत्सव बन गया। जिले के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में नागरिक, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, कार्यकर्ता और गणमान्यजन विधायक कार्यालय पहुंचकर उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं देने पहुंचे।
ग्रामीण अंचलों से लेकर नगर की गलियों तक, विधायक कार्यालय से लेकर जनसामान्य के हृदय तक, हर जगह उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा के प्रति स्नेह, सम्मान और विश्वास की छाया स्पष्ट नजर आई। सुबह से ही लोगों का तांता लगना शुरू हो गया था, जो देर शाम तक लगातार जारी रहा। जिले के कोने-कोने से आए नागरिकों ने फूल-मालाओं, शुभकामना पत्रों और मिठाइयों के साथ उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा को जन्मदिन की बधाई दी। कई ग्रामवासियों ने पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचकर स्थानीय संस्कृति के साथ अपनी शुभकामनाएं प्रकट कीं, जिससे वातावरण और भी भव्य हो गया।
इस अवसर पर विधायक कार्यालय को आकर्षक रूप से सजाया गया था। जगह-जगह रंग-बिरंगे फूलों, झालरों और बैनरों से पूरे परिसर को सजाया गया। खास बात यह रही कि उप मुख्यमंत्री के प्रति जनस्नेह देखने लायक था। बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं, किसान, व्यापारी, युवा सभी वर्ग के लोग अपने प्रतिनिधि के प्रति सम्मान और स्नेह प्रकट करने पहुंचे। जन्मदिवस के इस खास मौके पर उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने सभी आगंतुकों का आत्मीय स्वागत किया और सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा, यह स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। मैं जीवनभर जनसेवा को समर्पित रहूंगा और आपके विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा। इसके अतिरिक्त कार्यालय परिसर में स्वास्थ्य शिविर, पौधारोपण, फल वितरण और स्वल्पाहार जैसी विभिन्न सामाजिक गतिविधियां भी आयोजित की गईं। जनप्रतिनिधियों ने भी पूरे उत्साह से इस आयोजन में भाग लिया और जनप्रतिनिधि के साथ जुड़ाव की भावना को और मजबूत किया। है। कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू, श्री मोतीराम चंद्रवंशी, कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्रवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, जिला पंचायत सदस्य डॉ. बीरेन्द्र साहू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आमजन उपस्थित थे।