रायगढ़, 19 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टोरेट परिसर रायगढ़ में स्थित कैण्टीन का वर्ष 2025 एवं 2026 में संचालन के लिए वार्षिक ठेका पर दिए जाने हेतु निर्धारित नियम/शर्तो के अधीन योग्य अनुभवी व्यक्ति/संस्थान/समूह से वार्षिक किराए पर संचालित करने हेतु 12 अगस्त 2025 तक निविदा मंगाए गए है।
कार्यालय कलेक्टर रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार निविदा के लिए कार्य का विवरण, आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में जिला नाजिर, जिला कार्यालय के पास 500 रुपए प्रपत्र शुल्क पर 12 अगस्त तक प्राप्त की जा सकती है अथवा जिले की वेबसाईट www.raigarh.gov.in में भी अवलोकन कर निविदा प्रपत्र प्राप्त किया जा सकता है इस स्थिति में भी निविदा शुल्क ड्राफ्ट/ चेक के माध्यम से अनिवार्य जमा करना होगा। निविदाएं 12 अगस्त 2025 को अपरान्ह 3 बजे तक प्रभारी अधिकारी नजरात शाखा जिला कार्यालय रायगढ़ के समक्ष पेश की जा सकती है उसी दिन शाम 5 बजे खोली जाएगी जिसमें स्वयं या उनके प्रतिनिधि उपस्थित हो सकते है।