छत्तीसगढ़

रबीना के महतारी वंदन के पैसे से संवर रहा बेटे का भविष्य

मोहला, 18 जुलाई 2025/sns/- महतारी वंदन योजना से महिलाओं के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव की शुरुआत हुई है और उनके जीवन को एक नई दिशा मिली है। योजना के तहत मिलने वाली राशि से महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक सहायता मिल रही है। वहीं परिवार में सहयोग के साथ ही बच्चों का भविष्य संवारने में भी यह सार्थक सिद्ध हो रही हैं।
विकासखंड अम्बागढ़ चौकी के ग्राम पंडरीतराई निवासी श्रीमती रबीना पिस्दा महतारी वंदन योजना से मिलने वाली राशि का उपयोग अपने बेटे की भविष्य संवारने एवं घर के जरुरी कार्यों में अपना सहयोग देने के लिए बैक खाते में पैसा जमा कर के रख रही है। श्रीमती रबीना पिस्दा एक गृहिणी हैं एवं उनके पति कृषि कार्य करते हैं। जिसमें श्रीमती पिस्दा अपने पति का सहयोग करती हैं। रबीना ने बताया कि महतारी वंदन योजना से हर माह 1 हजार की राशि नियमित रूप से उनके खाते में आ रही है। शासन से मिलने वाली इस जमा राशि का उपयोग वह अपनी बेटे के भविष्य को संवारने में लगा रही हैं, उन्होंने बताया कि अपने बेटे कों इस वर्ष पहली कक्षा में दाखिल करवाया हैं, जिसके लिए उन्होंने महतारी वंदन की राशि से बेटे के लिए बस्ता, स्लेट, पेन्सिल, नए जूते जैसे सामग्री खरीदी हैं।
श्रीमती रबीना ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का योजना के संचालन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि योजना हम जैसी जरूरतमंद महिलाओं के लिए एक आर्थिक सहारा हैं। पहले किसी भी तरह की बचत कर सकने में असमर्थ थीं, लेकिन शासन की इस योजना से हम जैसी लाखों महिलाएं बचत कर अपने परिवार का सहयोग एवं बच्चों का भविष्य गढ़ रहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *