अम्बिकापुर, 18 जुलाई 2025/sns/- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध जिला चिकित्सालय, मातृत्व शिशु अस्पताल परिसर में संचालित डीईआईसी (जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र) में क्योर इंटरनेशनल इंडिया ट्रस्ट (एनजीओ) के सहयोग से एक दिवसीय क्लबफुट पावफिरा टेडेमेडे पैर के बीमारी से ग्रसित बच्चों हेतु शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पी.एस. मार्को के मार्गदर्शन में शिविर में क्लबफूट पावफिरा (मुड़ा पैर) के विकृति वाले बच्चों का निःशुल्क प्लास्टर किया गया तथा क्योर इंटरनेशनल इंडिया ट्रस्ट के तरफ निःशुल्क जूता दिया गया। संबंधित विशेषज्ञों द्वारा 102 बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण एवं उपचार किया गया। जिसमें क्लब फुट के 42 बच्चों का परिक्षण कर 20 बच्चों का प्लास्टर और 22 बच्चों को जूता दिया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रबंधक डॉ. पुष्पेंद्र राम,आरबीएसके नोडल अधिकारी डॉ. श्रीकांत, डीईआईसी प्रबंधक कमल नारायण सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ गिरीश पैंकरा, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. दीक्षा सिंह, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. आकांक्षा कौशल, डेंटल सर्जन डॉ. सुप्रिया टोप्पो, स्पेशल एजुकेटर नीरज कुमार साहू, सोशल वर्कर गीता चतुर्वेदी, डेंटल टेक्नीशियन मुकेश यादव, स्टॉफ नर्स सपना चौधरी, ऑप्टोमेट्रिस्ट ज्ञानलता तिग्गा, अटेन्डर अजय कुमार का शिविर में योगदान रहा।
