बलौदाबाजार, 18 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा युवाओं के कौशल क़ो मंच व पहचान देने तथा कौशल विकास के प्रति जागरूकता लाने हेतु जिला स्तरीय कौशल तिहार 2025 क़ा आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय आयोजन 21 से 23 जुलाई 2025 तक होग़ा। इसके तहत कौशल विकास प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रतिभागी क़ो ऑनलाइन पंजीयन https://ccssda.cg.nic.in/global/KaushalTiharEntryForm.aspx पर 20 जुलाई 2025 तक कराना होग़ा।
जिला कौशल विकास प्राधिकरण के प्रभारी अधिकारी श्यामा पटेल ने बताया कि यह आयोजन प्रधानमंत्री कौशल विकास एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनाओं के अंतर्गत प्रशिक्षित और प्रशिक्षणरत युवाओं के लिए है जिसमें विजेताओं क़ो इण्डिया स्कील 2025 के क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता दो चरणों में जिला एवं राज्य स्तर पर होगी। जिला स्तरीय 21 से 23 जुलाई एवं राज्य स्तरीय 28 से 30 जुलाई 2025 तक । प्रतियोगिता में असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, जल वितरक संचालक, प्लम्बर जनरल असिस्टेंट, मोबाइल फोन हार्डवेयर रिपेयर ट्रेड क़ो शामिल किया गया है। प्रतिभागी वर्ष 2023-24, 2024-25 एवं वर्ष 2025-26 में प्रशिक्षण पूर्ण या प्रशिक्षणरत हों तथा आयु 22 से 45 वर्ष होना चाहिए। प्रत्येक ट्रेड व आयु वर्ग से 2 विजेता चुने जाएंगे जिन्हे मैडल व प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिला स्तरीय विजेताओं क़ो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।