बीजापुर, 18 जुलाई 2025/sns/- श्री प्रशांत अग्रवाल भापुसे उप पुलिस महानिरीक्षक, दक्षिण रेंज बस्तर, के मार्गदर्शन एवं श्री मयंक गुर्जर भापुसे सेनानी, 15वीं वाहिनी, (भा.र.) छसबल धनोरा जिला-बीजापुर के द्वारा 15वीं वाहिनी बीजापुर परिसर में एक पेड़ माँ के नाम विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे विशेष अतिथि के रूप में डीआईजी श्री कमलोचन कश्यप, कलेक्टर श्री संबित मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ जितेन्द्र कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री गौरव राय, पुलिस अधीक्षक एसटीएफ बघेरा, दुर्ग श्री राजनाला, डीएफओ श्री आर. रामाकृष्णा वाय, उपनिदेशक, इन्द्रावती टाईगर रिजर्व बीजापुर श्री संदीप बलगा, सीईओ जिला पंचायत श्री हेमन्त रमेश नंदनवार सम्मिलित हुऐ।
अतिथियो एवं वाहिनी के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस भावनात्मक पहल का उद्देश्य केवल पर्यावरण संरक्षण नहीं था, बल्कि समाज में मातृत्व के सम्मान और अपने मूल्यों के प्रति संवेदनशीलता को भी बढ़ावा देना था। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजन ने पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया। यह आयोजन भावनात्मक, सामाजिक और पर्यावरणीय दृष्टि से अत्यंत सफल रहा।