अम्बिकापुर, 18 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन श्री विलास भोसकर के द्वारा शुक्रवार को जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में समूह जल प्रदाय योजना की प्रगति पर चर्चा करते हुए देवीटिकरा समूह जल प्रदाय योजना जिसमें 33 ग्रामों को पेयजल उपलब्ध कराया जाना है, के घटकों की बिंदुवार चर्चा की गई। इसमें इंटेकवेल का कार्य प्रारंभ नहीं किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने एजेन्सी को इंटेकवेल, एमबीआर एवं जल शोधन संयंत्र के कार्य, पाईप लाईन एवं अन्य कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। पोड़ी खुर्द समूह जल प्रदाय योजना जिसमें 79 ग्राम सम्मिलित हैं के एजेन्सी के द्वारा अभी तक किये गये कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि सभी कार्य समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कर लिए जाएं। इसी प्रकार दरिमा-करजी समूह जल प्रदाय योजना एवं खैरबार समूह जल प्रदाय योजना की ड्राइंग डिजाईन शीघ्र वेटिंग करा कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर श्री भोसकर ने कहा कि कार्य की गम्भीरता को समझें, निर्धारित समय सीमा में कार्य प्रगति नहीं दिखने पर आवश्यक कार्यवाही के लिए तैयार रहें। इस दौरान बताया गया कि एकल ग्राम योजना के अंतर्गत मार्च 2025 के पश्चात् उपलब्ध जल स्त्रोत वाले 160 अनुबंधों के भुगतान के उपरांत भी अभी तक 40 अनुबंधों में जल प्रदाय प्रारंभ नहीं किया गया है। जिसपर कलेक्टर श्री भोसकर द्वारा संबंधित ठेकेदारों को नोटिस जारी किये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने विद्युत विभाग को समन्वय स्थापित कर नलजल योजनाओं में शीघ्र विद्युत कनेक्शन प्रदान करने के निर्देश दिये।उन्होंने क्रेडा विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन में स्वीकृत सोलर पम्प की स्थापना का कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय कुमार अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता, सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।