अम्बिकापुर, 17 जुलाई 2025/sns/- उपसंचालक रोजगार ने बताया कि भारतीय वायु सेना अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीर वायु भर्ती वर्ष 2026 हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है। अग्निवीर वायु भर्ती हेतु अविवाहित भारतीय पुरूष और महिला जिनका जन्म 02 जुलाई 2005 से 02 जनवरी 2009 के बीच (दोनों तिथियां सम्मिलित) आवेदन कर सकते हैं। आवेदक ऑनलाईन पोर्टल साइट https://agnipathvayu.cdac.in पर 31 जुलाई 2025 को रात 11ः00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक आवेदक अपने नजदीकी लोक सेवा केंन्द्र में जाकर आवेदन कर सकते हैं।